मांगों को लेकर मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन कल

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने की बैठक, कहा प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध किया जाएगा धरना प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 7:33 PM

चितरा. चितरा कोलियरी की नयी कॉलोनी स्थित यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ व सिस्टा की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि कोलियरी, मजदूर, विस्थापित, कोयला व्यवसायी व कैजुअल मजदूरों के हित में मांगों को लेकर एवं प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध आगामी 10 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग सह धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो व सचिव नवल किशोर राय ने सामूहिक रूप से कहा कि कोलियरी प्रबंधन से वार्ता के लिए समय मांगा गया था, लेकिन कोलियरी प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए समय नहीं दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि गेट मीटिंग व धरना-प्रदर्शन के माध्यम से 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा जायेगा. इसमें कोयला, डीजल व लोहा चोरी पर रोक लगाया जाये, भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाये, कोलियरी प्रभावित गांव में पेयजल आपूर्ति की जाये, सिविल विभाग में घुस पर रोक लगाया जाये, मजदूरों के लंबित प्रमोशन का निपटारा किया जाये, कोलियरी औषधालय को हर सुविधा उपलब्ध कराया जाये, प्रदूषण पर रोक लगाया जाये समेत अन्य मांगे शामिल है. मौके पर ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्प्लोई कॉर्डिनेशन कौंसिल के शाखा सचिव प्रसादी दास, पूरण सिंह, सदानंद पोद्दार, युगल यादव, अशोक रजवार, महेश दास, प्रकाश मंडल, चंद्र किशोर सिंह, महेश दास, पांडु रजवार आदि मौजूद थे. ————– राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने की बैठक, कहा – प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध किया जाएगा धरना प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है