केक काटकर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने केक काट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:51 PM

मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने केक काट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महिला हमारे समाज की जननी है और एक समाज और देश का निर्माण बिना महिलाओं के संभव नहीं है. नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की अभिन्न अंग है एवं दुनिया के सभी क्षेत्रों में महिलाएं अव्वल साबित हो रही है. सारथी सोसायटी के सचिव अमित जायसवाल ने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम लोग मधुपुर नगर परिषद के साथ मिलकर महिलाओं के उन्नति के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं एवं महिलाओं की कदम से कदम मिलाकर उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करते रहेंगे. मौके पर रीना गुप्ता, सूरज कुमार, अफसरी, माधुरी कुमारी, बेली कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है