Deoghar news : महिला की मौत मामले में पति, सास-ससुर व प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव में जहर खाने से महिला का मौत मामले में उसके परिजन ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव में जानकी देवी (25) की जहर खाकर मौत के मामले में मृतका की मां आरती देवी ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जसीडीह थाना क्षेत्र के गिद्धनी गांव निवासी आरती देवी ने रिखिया थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके पति अजय महथा, सास, ससुर व पति की प्रेमिका पर लगाया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि लगभग छह वर्ष पहले उनकी बेटी की शादी लकड़ीगंज निवासी अजय महथा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. प्रारंभ में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद अजय महथा गांव की एक महिला से प्रेम करने लगा और उससे शादी करने की नीयत से जानकी देवी को प्रताड़ित करने लगा. इसी बात को लेकर वह आये दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था. आरती देवी ने बताया कि घटना के दिन उनकी बेटी ने फोन पर बताया था कि उसका पति उससे मारपीट कर रहा है और सास-ससुर भी उसे नहीं बचा रहे हैं. उसी दौरान पति ने जबरन उसे जहर खिला दिया.और फोन कर घटना की सूचना दी. वही बेटी को देखने अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने घटना की जानकारी भी दी. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
