Deoghar news : 36 वार्डों में झामुमो की चुनावी तैयारी पर चर्चा, महानगर कमेटी ने बनायी रणनीति
झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी की बैठक निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर की गयी, जिसमें जिलाध्यक्ष ने कमेटी के साथ विभिन्न मसलों पर चर्चा की.
प्रमुख संवाददाता, देवघर. झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने की. इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया. बैठक में सभी 36 वार्डों के अध्यक्ष, सचिव व महानगर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बीएलए-2 की सूची अविलंब तैयार कर जिला कमेटी को सौंपें. उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि महानगर के सभी 36 वार्डों में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी सक्रियता से मैदान में उतरें, ताकि प्रत्येक वार्ड से झामुमो समर्थित वार्ड पार्षद निर्वाचित होकर आयें. जिला अध्यक्ष ने संगठनात्मक अनुशासन, मतदाता सूची की सतर्क निगरानी और बूथ स्तर पर मजबूती को चुनावी सफलता की कुंजी बताया. बैठक के अंत में सभी झारखंडवासियों व देवघरवासियों को आगामी वर्ष 2026 मंगलमय और सफल होने की शुभकामनाएं दी गयीं. बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य नंदकिशोर दास, परिमल सिंह, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य अजय नारायण मिश्रा, बुद्धिजीवी मंच के जिला सचिव डॉ अमित केसरी, श्याम कांत झा, लड्डू नरोने, भूषण बरनवाल, दीपक दास, मृत्युंजय राउत, रौनक शांडिल्य, प्रवीण नरोने, महादेव पासवान, रजनी सिंह, मंजू देवी, असगर आलम, प्रमोद चौधरी, सुमित सोरेन, नीरज चौधरी, विक्रम राठौर, नितिन राउत, शाहिद समेत दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे. ॰जिलाध्यक्ष ने बीएलए-2 सूची जिला कमेटी को शीघ्र सौंपने का दिया निर्देश ॰निकाय चुनाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
