Deoghar news : प्लांट के सभी कार्यों में गति लाने व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार लाने का दिया टास्क

नगर निगम के नगर आयुक्त ने पछियारी कोठिया के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट की कार्यप्रणाली, कचरा प्रोसेसिंग और स्वच्छता संबंधित बातों की समीक्षा की.

By RAJIV RANJAN | November 7, 2025 9:28 PM

संवाददाता, देवघर . पछियारी कोठिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शुक्रवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार व नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास थे. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने प्लांट की कार्यप्रणाली, कचरा प्रोसेसिंग की स्थिति और स्वच्छता से संबंधित बातों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की दिये गये लक्ष्य का लगभग 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा किया जा सका है, जबकि शेष 40 प्रतिशत कार्य अभी भी लंबित है. इसे लेकर नगर आयुक्त ने प्लांट के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर हर हाल में पूरा करने को निर्देश दिया. इसके अलावा आरडीएफ डिस्पोजल कार्य की धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त ने सात दिनों के अंदर आरडीएफ पूर्ण निष्पादन करने को कहा. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह स्वच्छता रैंकिंग को सीधे प्रभावित करती है. नगर आयुक्त ने आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए प्लांट प्रबंधन को सभी कार्य क्षेत्रों में गति लाने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा. उन्होंने कहा कि कचरा छंटाई, प्रोसेसिंग, आरडीएफ निस्तारण व कंपोस्टिंग कार्यों को मानक के अनुरूप पूरा करने को कहा गया. ताकि देवघर नगर निगम स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके. उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूरा करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को प्रोत्साहित किया जायेगा. और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है