मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना: हर विधानसभा में 30 करोड़ की बनेगी सड़क, विधायकों की अनुशंसा पर लिस्ट तैयार

हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 15 सड़कों की सूची तैयार कर विधायकों ने अनुशंसा करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजा दिया है. सूची के अनुसार जर्जर व कच्ची सड़कों का निर्माण किया जायेगा. हरेक सड़क पर दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar | May 12, 2023 6:35 AM

देवघर: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में हरेक विधानसभा में 30 करोड़ की नयी सड़कें बनेंगी. जिले में देवघर विधानसभा, मधुपुर विधानसभा, सारठ विधानसभा व जरमुंडी विधानसभा अंतर्गत सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र से संबंधित विधायकों ने ग्रामीण कार्य विभाग को सड़कों की सूची सौंपी है.

हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 15 सड़कों की सूची तैयार कर विधायकों ने अनुशंसा करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजा दिया है. सूची के अनुसार जर्जर व कच्ची सड़कों का निर्माण किया जायेगा. हरेक सड़क पर दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. हरेक विधानसभा में सड़कों के निर्माण में खर्च होने वाले बजट 30 करोड़ रुपये पिछले दो वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 का है. विभाग ने भी इन सड़कों का प्राक्कलन बना लिया है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया चालू की जायेगी.

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोथ सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में हरेक विधानसभा में 30 करोड़ की नयी सड़कें बनेंगी. विधायकों की सूची प्राप्त हो गयी है. हरेक विधायकों ने 10 से 15 सड़कों की सूची भेजी है. विभाग को सूची भेज दी गयी है. स्वीकृति मिलते ही टेंडर कर निर्माण कार्य किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version