deoghar news : 50 हजार से अधिक भक्तों ने चढ़ाया जल
बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को श्रद्धालु की भीड़ लगी रही. चैत्र पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कई धार्मिक अनुष्ठान भी कराये. इस दौरान बाबा मंदिर में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किये.
संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को श्रद्धालु की भीड़ लगी रही. चैत्र पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कई धार्मिक अनुष्ठान भी कराये. इस दौरान बाबा मंदिर में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किये. रविवार की सुबह श्रद्धालु मानसरोवर स्थित फुटओवर ब्रिज से कतार में लगकर बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच कर बाबा पर जलार्पण व पूजा-अर्चना की. इसके बाद परिसर में अनेक धार्मिक अनुष्ठान कराये. वहीं भीड़ अधिक होने के कारण 4155 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से जलार्पण किये. इधर, तेज गर्मी के बाद भी शीघ्रदर्शनम वाली कतार में घंटों बिजली कटी रही, इस कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. बिजली नहीं रहने के कारण रूट लाइन में लगे पंखा नहीं चल रहे थे, जिससे कतार में खड़े श्रद्धालु परेशान रहे. शाम में पट बंद होने तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम जलार्पण में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
