बाबा मंदिर में तीन दलों के मासव्यापी कीर्तन का समापन

बाबा मंदिर में चल रहे मास व्यापक कीर्तन के अंतर्गत तीन दलों के कीर्तन का समापन बुद्ध पूर्णिमा गुरुवार को हो गया. इसमें बम बम बाबा कीर्तन मंडली, गोपाल कीर्तन मंडली एवं बसंत कीर्तन मंडली शामिल है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:16 PM

संवाददाता, देवघर:

बाबा मंदिर में चल रहे मास व्यापक कीर्तन के अंतर्गत तीन दलों के कीर्तन का समापन बुद्ध पूर्णिमा गुरुवार को हो गया. इसमें बम बम बाबा कीर्तन मंडली, गोपाल कीर्तन मंडली एवं बसंत कीर्तन मंडली शामिल है. इन सभी दलों ने शाम लगभग सात बजे अपने मंदिरों में भगवान हरि व हर की पूजा अर्चना की. इसके बाद बाबा मंदिर की परिक्रमा कर बाबा मंदिर में भजन कीर्तन शुरू किया. 23 अप्रैल को पूर्णिमा के तीन दलों के कीर्तन का शुभारंभ किया गया था, जिसमें सिंह द्वार स्थित बम बम बाबा कीर्तन मंडली, टावर चौक स्थित बालेश्वर मंदिर गोपाल कीर्तन मंडली, बसंत कीर्तन मंडली शामिल हुए थे. गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा में मासव्यापी कीर्तन के परंपरा का निर्वाह करते हुए टावर चौक स्थित बालेश्वर मंदिर गोपाल कीर्तन मंडली के मुख्य गायक मनोज झा के नेतृत्व में बाबा मंदिर प्रागंण में गणेश वंदना गाइये गणपति जग वंदन…, जो मैं होती जल की मछलियां प्रभु करते स्नान चरण चूम लेती है माधो…, भजनों की झड़ी लगा दी. भजन मंडली में श्रीराम झा, कमल पुरोहितवार, सोहन झा, किशोरी ठठेरा, राजेश झा, सदाशिव झा आदि सदस्य शामिल हुए. इसके अलावा बम बम कीर्तन मंडली के अध्यक्ष हीरामन द्वारी के नेतृत्व में बाबा मंदिर परिसर में गणेश वंदना…, हो भोले शंकर हो दानी शंकर तुम पतित पावन हो अधम उधार…, भजन करके बाबा मंदिर भजनों की वर्षा कर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version