Deoghar News : मेधा में वैकेंसी के नाम पर फर्जी पर्चा चिपकाकर मांगे जा रहे रुपये
शहर में कई जगहों पर झारखंड मिल्क फेडरेशन की मेधा डेयरी में वैकेंसी के नाम का पर्चा चिपकाकर खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है.
वरीय संवाददाता, देवघर : शहर में कई जगहों पर झारखंड मिल्क फेडरेशन की मेधा डेयरी में वैकेंसी के नाम का पर्चा चिपकाकर खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है. उक्त पर्चे पर एक मोबाइल नंबर भी अंकित है. इसे ट्रू कॉलर में सर्च करने पर रिक्रूटमेंट ऑफिस फ्लिपकार्ट बता रहा है. इस संबंध में मेधा डेयरी के देवघर यूनिट हेड मिलन कुमार मिश्रा का कहना है कि मेधा डेयरी के नाम पर यह धोखाधड़ी का प्रयास है. उनलोगों ने इस संबंध में दो बार थाने में शिकायत दर्ज करायी है, बावजूद पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जानकारी के मुताबिक, शहर में चिपकाये गये पर्चे में लिखा है कि मेधा दूध कंपनी में काम करने के लिए लड़के-लड़कियां चाहिए और योग्यता अनपढ़ से पोस्ट ग्रेजुएट तक लिखी गयी है. वेतन 12000 से 25000 तक देने की बात लिखी गयी है. ओवरटाइम, रहना, खाना, बीमा आदि भी सुविधा देने की भी बात कही गयी है. इसी पर्ची में नोट में लिखा गया है ड्रेस, जूता, ई-कार्ड तथा रजिस्ट्रेशन के लिए 2110 रुपये फीस लगेगा. वहीं पर्चे में यह भी लिखा है कि ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं या ऑफिस आ सकते हैं. इस पर्चे को देखकर उसमें दिये मोबाइल नंबर पर कॉल करने के पश्चात बेरोजगार ठगी के शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे पर्चे चिपकाकर जब लगातार बेरोजगारों को झांसे में लेने का प्रयास किया जा रहा है तो इस पर पुलिस प्रशासन को गंभीर होना चाहिए. वहीं पर्चे के जरिये किये जा रहे इस विज्ञापन को झारखंड मिल्क फेडरेशन के स्थानीय यूनिट हेड मिलन मिश्रा ने पूरी तरह से फर्जी बताया है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है कि मेधा में किसी तरह की वैकेंसी नहीं है और न ही मेधा ने किसी तरह की वैकेंसी के लिए विज्ञापन ही जारी किया है. उन्होंने बताया कि हमने सबसे पहले उसके नंबर पर ग्राहक बन कर बात की, तो उसने हमसे रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगे और रांची आकर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही. हालांकि यह जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. वहीं उन्होंने अगस्त व दिसंबर 2024 में दो बार पुलिस को भी लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. हाइलाइट्स दो बार मेधा की तरफ से शिकायत देने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
