पंचायतों में चल रही योजनाओं में तेजी लायें : बीडीओ
मनरेगा समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने पंचायत में चल रही मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, परकुलेशन टैंक, बिरसा हरित क्रांति योजना आदि योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में चल रही योजनाओं के कार्य में तेजी लायें. योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर उसे बंद करें. निर्देश दिया गया कि सभी पुराने योजनाओं को अविलंब पूर्ण करते हुए बंद करें. कहा कि नये योजनाओं में खेल मैदान, ट्रेंच कटिंग, दीदी बाड़ी योजना आदि को लेने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, पंचायत सेवक नागेंद्र दास, विजय पांडेय, बबीता कुमारी, जैनुल अंसारी, मुरारी मंडल, सुनील कुमार मुर्मू, प्रवीण कुमार, उदय पांडेय, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
