2.47 करोड़ से होगा चार मदरसों के छात्रावासों का होगा जीर्णोद्धार

मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर के पथलचपटी स्थित मदरसा जामिया रहमानिया परिसर में रखी आधारशिला

By BALRAM | October 10, 2025 9:10 PM

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने शहर के पथलचपटी स्थित मदरसा जामिया रहमानिया परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 2 करोड़ 47 लाख 20 हजार रुपये की लागत से चार मदरसा छात्रावासों की मरम्मत योजनाओं का शिलान्यास किया. बताया जाता है कि चांदमारी मदरसा सिराजुल इस्ला के 30 सीट छात्रावास की मरम्मत (39.60 लाख), पनाहकोला स्थित मदरसा कुलियतुल तरबिया अल-सलफिया लिलबनात के 30 सीट छात्रावास की मरम्मत (63.00 लाख), लालगढ़ मदरसा के 50 सीट छात्रावास की मरम्मत (45.00 लाख) और मदरसा जामिया रहमानिया के 100 सीट छात्रावास की मरम्मत (99.49 लाख) से होगा. इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई समझौता नहीं किया जायेगा और मधुपुर को शिक्षा का केंद्र बनाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को दो और मदरसा हॉस्टल का शिलान्यास किया जाएगा और एससी-एसटी छात्रावासों के निर्माण पर भी काम होगा. उन्होंने मदरसा जामिया रहमानिया में एक नर्सिंग कॉलेज बनाने की बात कहा. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर और ध्यान देने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में दिनेश्वर किस्कू, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, अबू तालिब अंसारी, संजय शर्मा, प्रकाश मंडल, मौलाना फारूक, कन्हैयालाल कन्नू, गुलाम अशरफ, कांग्रेस नेता फैयाज केसर आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मंत्री ने योजना का किया शिलान्यास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है