मेमू ट्रेन का इंजन फेल होने से रेलयात्री रहे परेशान, पंजाब मेल से गंतब्य तक पहुंचे यात्री

इंजन फेल होने से मदनकट्टा स्टेशन पर घंटे खड़ी रही मेमू ट्रेन

By BALRAM | November 6, 2025 8:51 PM

मधुपुर. आसनसोल से जसीडीह जा रही ईएमयू ट्रेन का इंजन मदनकट्टा स्टेशन में फेल हो गया. घटना बुधवार रात 10 :15 बजे के आसपास की है. जिसके बाद कई यात्रियों ने हो हंगामा किया. घटना की सूचना पर रेलवे प्रशासन में दूसरे इंजन ट्रेन में पीछे से धकेल कर ईएमयू ट्रेन को जोड़ामो स्टेशन तक लाया. रात के सुनसान इलाके में अचानक इंजन में खराबी आ जाने से ट्रेन जोड़ामो स्टेशन पर कई घंटे तक खड़ी रही. रेल यात्रियों में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चों और अन्य लोग सवार थे. सभी परेशान हो गये. रेल यात्रियों ने जोड़ामो रेलवे स्टेशन मास्टर के पास जाकर दूसरे ट्रेन के ठहराव की मांग की. ताकि वह लोग अपने गंतव्य स्थान तक किसी तरह पहुंच सके. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दी. रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोड़ामो स्टेशन पर हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल को ठहराव दिया. इसके बाद यात्रियों से अनुरोध किया कि वे लोग शांतिपूर्वक ट्रेन में चढ़ जाये, जिसके बाद रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली. पंजाब मेल से सभी यात्री मधुपुर व अगले स्टेशन तक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है