मायुमं ने शहीद के परिजनों को बंधाया ढांढस

मधुपुर के कजरा टंडेरी में शहीद के घर पहुंचे मारवाड़ी पंचायत के सदस्य

By BALRAM | September 12, 2025 8:36 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के कजरा टंडेरी में शहीद नीरज कुमार चौधरी के आवास पर मारवाड़ी पंचायत व मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने परिजनों से मिला. सदस्यों ने परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. मौके पर पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश बथवाल ने बताया कि इस दुख कि घड़ी में हमारा समाज उनके साथ खड़ा है. आज नीरज ने परिवार व मधुपुर का नाम रौशन किया. आने वाली पीढ़ी उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखेगी. वहीं, युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि इस परिवार ने अपने शहीद बेटे को खोया है. उसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. हमलोगों ने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. मौके पर पंचायत के अनूप गुटगुटिया, लोकनाथ खंडेलवाल, रंजीत डालमिया, शेखर लच्छीरामका, अमन लच्छीरामका, युवा मंच के अंकित कलबलिया, विवेक बथवाल, रामू बथवाल, तुषार डालमिया, अमित दुधारिया समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है