पीडीएस डीलरों को कई महिनों से नहीं मिली कमीशन राशि: संघ

मारगोमुंडा के आमबगान मारगोमुंडा में पीडीएस डीलर विक्रेता संघ की हुई बैठक

By BALRAM | December 1, 2025 8:58 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के आमबगान मारगोमुंडा में सोमवार को पीडीएस डीलर विक्रेता संघ की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने की. इस दौरान पीडीएस डीलरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. वहीं, बैठक में देवघर जिला के जन वितरण दुकानदारों को माह दिसंबर 2024, माह जनवरी एवं माह फरवरी 2025 के एनएफएसए खाद्यान्न वितरण के बाद भी कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस अवसर पर पीडीएस दुकानदारों ने एक स्वर में अविलंब मांग को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के मंत्री डाॅ इरफान अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन समेत विभागीय अधिकारी व सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है. इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि कमीशन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. मौके पर हरेराम तिवारी, प्रमोद मरांडी, विनय कुमार शाह, मुख्तार अंसारी, विमली देवी, चांदो देवी, जुनैद खां, गीता देव्या, अफगान खां, सिराज मियां, मोसो बेसरा, तसलीम खां आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : पीडीएस डीलरों ने कमीशन की राशि की मांग को लेकर की बैठक मारगोमुंडा के आमबगान मारगोमुंडा में पीडीएस डीलर विक्रेता संघ की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है