कॉलेज परिसर में सोहराय पर्व मनाने का निर्णय

सोहराय पर्व मनाये जाने को लेकर हुई बैठक

By BALRAM | November 3, 2025 8:37 PM

मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में आदिवासी कल्याण छात्रावास छात्र व संताल समुदाय के सदस्यों ने सोहराय पर्व मनाये जाने को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में दिशोम सोहराय 2026 के रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी 2026 को दिशोम सोहराय मधुपुर कॉलेज प्रांगण में समारोह पूर्वक आयोजन किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि इस बार के सोहराय में मधुपुर क्षेत्र के सभी संताल गांवों के मांझी, पारानिक, गुडित, जोगमांझी को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में सदस्यों ने दिशोम सोहराय के सफल आयोजन के लिए एकजुट होकर कार्य किये जाने का संकल्प लिया. मौके पर दीपक किस्कू, दिनेश बास्की, चांद मरांडी, जयदेव हेंब्रम, अमर हेंब्रम, राजू मुर्मू, अनूपलाल सोरेन, फोदो सोरेन, तीमोथी मुर्मू बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सोहराय पर्व मनाये जाने को लेकर हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है