सारवां : कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

सारवां के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में लगा मेडिकल कैंप

By LILANAND JHA | April 28, 2025 7:00 PM

सारवां. प्रखंड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में डॉ जैकी शेखर के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वार्डन रिक्ता चंद की मौजूदगी में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं, डाॅ जैकी शेखर ने बताया कि जांच के क्रम में सर्दी, खांसी, बुखार, कमर दर्द के अलावा अन्य मौसमी बीमारी के लक्षण पाये गये. वहीं, बच्चियों के बीच दवा का वितरण किया गया. जांच में बाल सांसद के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग प्रदान किया. बताया कि जिले के देवीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुई घटना के बाद के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है