सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

मारगोमुंडा के कानो- नागादोरी सड़क पर चमरबीघा हो रही परेशानी

By BALRAM | September 6, 2025 11:01 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के कानो- नागादोरी सड़क पर चमरबीघा, दुधानी गांव में बीच सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों को घर से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि सड़क से आवागमन करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश का पानी लबालब सड़क पर भर जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि जल निकास के लिए कोई स्थान नहीं रहने के ऐसी स्थिति उत्पन्न हुआ है. दो पहिया वाहन भी गिरकर घायल हो जाते है. ग्रामीणों ने जल जमाव से निजात दिलाने के लिए प्रखंड प्रशासन से मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है