Deoghar News : शुभ तिथि पर बाबा मंदिर में खूब हुए अनुष्ठान

बाबा मंदिर में रविवार को लग्न का शुभ दिन होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक पूजा के साथ-साथ अनुष्ठान कराने वालों का तांता लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 7:55 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को लग्न का शुभ दिन होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक पूजा के साथ-साथ अनुष्ठान कराने वालों का तांता लगा रहा. मंदिर परिसर में लोगों ने जमकर अनुष्ठान कराये. इस दौरान पट होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किये, जिनमें शीघ्र दर्शनम कूपन लेने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक से अधिक रही. मालूम हो कि अहले सुबह चार बजे काली मंदिर के बाद बाबा भोले के मुख्य द्वार को खोल कर पारंपरिक कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद दैनिक सरदारी पूजा हुई. उसके बाद सवा पांच के करीब आम भक्तों के लिए पट खोला दिया गया. दाेपहर ढाई बजे तक आम कतार में भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. इसका असर कूपन की कतार पर भी देखा गया. कूपन लेने वाले भक्तों से ओवरब्रिज के अलावा होल्डिंग प्वाइंट भी भरा रहा. पट बंद होने तक 3371 श्रद्धालुओं ने कूपन व्यवस्था के तहत जलार्पण किये.

मुंडन, उपनयन व गठबंधन कराने वालों का लगा तांता

शुभ लग्न होने के कारण बाबा मंदिर में अलग- अलग अनुष्ठान कराने आये भक्तों की सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही. इनमें मुंडन, उपनयन व गठबंधन कराने वालों भक्तों की संख्या अधिक रही. मंदिर परिसर के सभी बरामदे पर भक्तों को बच्चों का मुंडन, उपनयन कराते देखा गया. वहीं सौ की संख्या में करीब नवविवाहित जोड़ों ने गठबंधन तथा रुद्राभिषेक कराये.

हाइलाइट्स

– रविवार को 60 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

– तीन हजार से अधिक लोगों ने कूपन लेकर की पूजा

– सैकड़ों की संख्या में कराये गये मुंडन, उपनयन व गठबंधन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है