Deoghar news : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच मथुरापुर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से रेल पुलिस ने शनिवार की सुबह को एक युवक का शव बरामद किया

By NISHIDH MALVIYA | October 11, 2025 7:28 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच मथुरापुर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से रेल पुलिस ने शनिवार की सुबह को एक युवक का शव बरामद किया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में था. शव की पहचान सरावां थाना क्षेत्र के दासडीह पहाड़िया निवासी राजा बाबू (27) के रुप में हुआ है. जिसकी पहचान मृतक के भाई संदीप कुमार वर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने किया. घटना की सूचना पाकर जसीडीह जीआरपी व मधुपुर आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. जानकारी के अनुसार स्टेशन के पदाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि डाउन लाइन के पोल संख्या 304/22-24 के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जीआरपी एएसआई सुनीराम मरांडी, आरपीएफ एएसआई डीपी सिन्हा जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के पैकेट से मोबाइल, आधार कार्ड व बाइक की चाभी बरामद किया. जबकि घटनास्थल के पास से मृतक का बाइक हीरी सुपर स्पेलेंडर जेएच 15 एएफ 6315 बरामद किया. बरामद मोबाइल के माध्यम से घटनी की जानकारी उसके परिजन को दिया. जानकारी मिलते ही मृतक के बड़े भाई सहित अन्य लोग पहुंचे. परिजन ने बताया कि राजा बाबू शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद रात करीब 10 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकला था. जो काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन संपर्क नही हो सका. इसके बाद दूसरे दिन शव बरामद की जानकारी मिली. मृतक अपने पीछे एक छोटा बच्चा, पत्नी सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ दिया है. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है