पहाड़िया गांवों में कुपोषित बच्चों की होगी खोज, दिया प्रशिक्षण
पहाड़िया गांवों में कुपोषित बच्चों की होगी खोज, दिया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, बरहरवा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के कुपोषण उपचार केंद्र में बीडीओ के निर्देश पर क्षेत्र के पहाड़िया समुदाय के गांव में विशेष सर्वे किए जाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में सिरासिन, धोबिया पटाल, जीवनपुर, बड़ा सोनाकड़ व बेलपहाड़ी की सेविका, सहिया, एएनएम व सीएचओ शामिल हुईं. प्रशिक्षण के दौरान सीएचसी के एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार ने उक्त गांवों में कुपोषित बच्चों के सर्वे करने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 फरवरी से कुपोषित बच्चों का सर्वे किया जाएगा. इसके बाद मिले कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा. इस मौके पर बीपीएम दिनेश कुमार, बीडीएम प्रताप कुमार, एएनएम ममता कुमारी, अजमातुन निशा, सहिया मीना देवी, मनीराम खातुन सहित सेविका व पीवीटीयू की टीम उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
