मधुपुर में महात्मा गांधी के आगमन के सौ साल पर होंगे कार्यक्रम
महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी होंगे शामिल
मधुपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मधुपुर आगमन पर आठ अक्तूबर को सौ वर्ष पूरे हो रहे है. इसको लेकर दो अक्तूबर से सात दिनों तक मधुपुर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसको सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन कर तैयारी की जा रही है. आयोजन समिति के सदस्यों ने शनिवार को काली मंडा रोड में बताया कि महात्मा गांधी ने वर्ष 1917 से 1940 के बीच झारखंड की 12 यात्राएं किया था. जिनमें मधुपुर भी एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है. आठ अक्तूबर 1925 को गांधीजी का मधुपुर में आगमन हुआ था. बापू को मधुपुर लाने में मुख्य भूमिका अमृतलाल शील और कोलकाता के व्यवसायी जगन्नाथ कोले ने निभायी थी. मधुपुर स्टेशन के समीप उनका भव्य स्वागत पंडित विनोदानंद झा, रामेश्वर लाल सराफ, द्वारका प्रसाद गुटगुटिया, राधा कृष्ण प्रसाद, पंडित उपेंद्र नाथ झा, नथमल खंडेलवाल, चंडी प्रसाद जैसे दर्जनों उत्साही देशभक्ति नवयुवक और प्रबुद्ध जनों ने किया था. बापू के सहयोगी मीरा बेन, महादेव देसाई और आप्त सचिव प्यारेलाल भी साथ थे. मधुपुर दौरे के क्रम में वे पनाहकोला के चंपा कोठी में ठहरे थे. अपने समर्थकों के साथ पैदल नगर पालिका पहुंचे और मधुपुर नगरपालिका के नये भवन का उद्घाटन किया था. तिलक विद्यालय में जाकर शिक्षक और विद्यार्थियों से बातचीत किया था. बताया कि मधुपुर में महात्मा गांधी के आगमन के सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजन समिति के द्वारा स्वर्णिम शतक की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए पदयात्रा, संगोष्ठी प्रदर्शनी, खेलकूद जैसे कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. पत्रकारों को बताया कि मधुपुर की एक समृद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, राजनीतिक, आर्थिक व प्राकृतिक विरासत रही है. मधुपुर में गांधी के आगमन के 100 साल बेमिसाल कार्यक्रम को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी समेत कई प्रमुख गांधीवादी का आगमन हो रहा है. सत्य, अहिंसा, स्वदेशी, सामाजिक समरसता और स्वच्छता जैसे मूल्यों को अपनाकर ने भारत का निर्माण कर सकते हैं. दो से आठ अक्तूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पदयात्रा, गांधी पर चित्र प्रदर्शनी, नाट्य मंचन, पर्यावरण की विनय चंद्र सिंह पर पुस्तक का लोकार्पण, आजादी के आंदोलन में योगदान देने वाले परिवारों का सम्मान, मधुपुर की विरासत को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाने वालों का सम्मान, अतुल्य मधुपुर पुस्तक का लोकार्पण, मधुपुर पर स्मारिका का लोकार्पण, स्वच्छ, स्वावलंबी मधुपुर का संकल्प, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मधुपुर के हर एक नागरिक की सहभागिता कार्यक्रम यादगार बनायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम, डॉ सुमन लता, भोला भाई पटेल, सरोज शर्मा, डॉ कैलाश प्रसाद राउत आदि मौजूद थे. हाइलाइर्टस : महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी होंगे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
