चितरा में आकर्षक झांकी के साथ निकाली शिव बारात

महाशिवरात्रि को लेकर चितरा के हाटतल्ला स्थित माता दुर्गा मंदिर से गाजे-बाजे के भगवान शिव की आकर्षक बारात निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:34 PM

चितरा. महाशिवरात्रि को लेकर चितरा के हाटतल्ला स्थित माता दुर्गा मंदिर से गाजे-बाजे के भगवान शिव की आकर्षक बारात निकाली गयी. बारात में पिंटू पांडे महादेव, अनिरुद्ध यादव नंदी व जयराम मिर्धा नारद बने. वहीं, देवी-देवता, भूत-बैताल को साथ लेकर भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकी निकाली. साथ ही बाराती के रूप में सैकड़ों स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं, हाटतल्ला से निकलकर चितरा गांधी चौक, तिवारी चौक, नयी कॉलोनी, आंबेडकर चौक, तिवारी टोला, उपर चितरा होते हुए दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है