देवीपुर : महर्षि मेंहीं की मनायी गयी 141 वीं जयंती

देवीपुर में धूमधाम से मनायी गयी महर्षि मेंहीं की 141 वीं जयंती

By SIVANDAN BARWAL | May 11, 2025 8:23 PM

देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित देवीपुर में महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर महर्षि मेंहीं की तस्वीर को आकर्षक रूप से बनाये गये रथ में स्थापित किया गया था. प्रभात फेरी आश्रम से निकलकर केंदुआ, देवीपुर, राजपुरा होते हुए वापस आश्रम पहुंची. वहीं, महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. शोभा यात्रा में काफी संख्या में सत्संगी मौजूद थे. इस अवसर पर भजन कीर्तन के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मणिकांत बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, सरिता देवी, प्रमोद दास, पिंकी देवी, द्रोपदी देवी, सुकदेव दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है