सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान, वसूला गया जुर्माना
मधुपुर नप प्रशासक ने बरती सख्ती
मधुपुर. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों, ठेलों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी. साथ ही दर्जनों दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कुल 3200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस अवसर पर नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बेहद घातक है और इससे शहर की स्वच्छता व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. साथ ही व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें. इसके स्थान पर पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाये. कहा कि नियमों का उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जेई दिलीप यादव, सोनू हांसदा, मेराज रब्बानी, मो. मंसूर आलम, औरंगजेब, मिथुन रवानी, मो. अशफाक, मनीष कुमार, सदानंद राउत, नवाज शाहिद, अमरजीत पासवान, प्रभाकर कुमार, संजय कुमार समेत नप कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
