Madhupur Bypoll 2021: कोरोना संक्रमण के बीच मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में 71.60 फीसदी वोटिंग

Madhupur Bypoll 2021 देवघर : कोरोना के साये में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मधुपुर के 71.60 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के चुनाव की तुलना में 2.17 प्रतिशत वोट इस बार कम पड़े. मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक उत्साह दिखाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 11:31 PM
  • 1,11,341 पुरुषों ने और 1,19,271 महिलाओं ने डाले वोट

  • 2019 की तुलना में 2.17 प्रतिशत वोट कम पड़े

  • 2019 में 73.77 प्रतिशत वोट पड़े थे

Madhupur Bypoll 2021 देवघर : कोरोना के साये में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मधुपुर के 71.60 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के चुनाव की तुलना में 2.17 प्रतिशत वोट इस बार कम पड़े. मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक उत्साह दिखाया है.

एक लाख 11 हजार 341 पुरुषों के मुकाबले एक लाख 19 हजार 271 महिलाएं घरों से निकलीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह 73.31 प्रतिशत महिलाएं और 70.07 प्रतिशत पुरुषों ने वोट दिया. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के लिए डीसी ने सभी मतदाताओं, वोटिंग में लगे कर्मियों, अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया.

मॉक पोल को दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट वीवी-पैट बदले गये

डीसी ने बताया कि मतदान के दौरान पहले मॉक पोल किया गया. इस दौरान दो बैलेट यूनिट, चार कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट बदले गये. वहीं एक वीवी-पैट खराब मिला, जिसे बदल दिया गया. इस बदलाव के अलावा सभी 487 बूथों पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली.

245 बूथों में थी वेबकॉस्टिंग व्यवस्था

उन्होंने जानकारी दी कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 487 बूथों में से लगभग आधी 245 बूथों पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. सभी जगह वोटरों ने निर्भीक होकर मतदान किया.

Also Read: Madhupur By Election 2021 LIVE : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मधुपुर उपचुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में लॉक, 2 मई को काउंटिंग
एसपी ने कहा : वोटरों ने निर्भीक होकर किया मतदान

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान मधुपुर विधानसभा में संपन्न हुआ. इसमें पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं झारखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. एफएसटी टीम के साथ क्यूटीआर टीम ने भी बहुत बेहतरीन तरीके से अपना काम किया. शांतिपूर्वक व सफल चुनाव के लिए मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सभी अधिकारियों व पुलिस के जवानों को धन्यवाद. प्रेस कांफ्रेंस में डीपीआरओ रवि कुमार, साइबर डीएसपी नेहा बाला, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी, एसएमपीओ सुधा राज, प्रधान सहायक उदय महतो, मीडिया कोषांग के कर्मी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

पांच बजे 76.61 प्रतिशत वोटिंग, छह बजे बदल गया आंकड़ा

मधुपुर विधानसभा चुनाव वोटिंग का आंकड़ा देवघर निर्वाचन शाखा और पीआरडी दोनों ओर से जारी की जा रही थी. लेकिन इस चुनाव में वोटों के प्रतिशत में काफी कनफ्यूजन की स्थिति बन गयी. क्योंकि देवघर जिला प्रशासन ने शाम पांच बजे 76.61 प्रतिशत वोटिंग होने की सूचना जारी की. यह सूचना सभी चैनलों और सोशल मीडिया में और विभिन्न माध्यमों से प्रसारित हुई और लोगों को लगा कि पिछली बार का रिकार्ड टूट गया. क्योंकि वोटिंग छह बजे तक होनी थी.

इसलिए कयास लगाया जा रहा था कि यह प्रतिशत अब 80 प्रतिशत पार कर जायेगा. मतदान समाप्त होने के बाद जब सूचना भवन में डीसी ने प्रेस कांफ्रेंस की तो यहां आंकड़ा बदल गया. डीसी ने बताया कि 71.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. जब आंकड़े में फेर बदल के बारे में डीसी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पांच बजे का आंकड़ा काउंट करने में गलती हो गयी थी, इसलिए गलत आंकड़ा जारी हो गया.

कैसे बढ़ता गया मतदान प्रतिशत

9.00 बजे : 10.04

11.00 बजे : 35.61

01.00 बजे : 53.67

03.00 बजे : 63.64

05.00 बजे : 76.61

पांच बजे के बाद घट गया आंकड़ा

06.00 बजे : 71.60

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version