Madhupur Byelection Result 2021 : मधुपुर में मंत्री हफीजुल हसन ने बचायी पिता की विरासत, अंतिम 3 राउंड रहा निर्णायक

Madhupur Byelection Result 2021, Jharkhand News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 में कमल पर तीर कमान भारी पड़ गया. चुनाव में मंत्री हफीजुल हसन ने अपने पिता की विरासत को बचाने में कामयाब हुए. JMM हफीजुल हसन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP प्रत्याशी गंगा नारायण को 5247 वोट से हराया. JMM को पोस्टल बैलेट सहित 1,10,812 वोट मिले जबकि बीजेपी को 1,05,565 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय अन्य 4 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2021 9:16 PM

Madhupur Byelection Result 2021, Jharkhand News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिला मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 में कमल पर तीर कमान भारी पड़ गया. चुनाव में मंत्री हफीजुल हसन ने अपने पिता की विरासत को बचाने में कामयाब हुए. JMM हफीजुल हसन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP प्रत्याशी गंगा नारायण को 5247 वोट से हराया. JMM को पोस्टल बैलेट सहित 1,10,812 वोट मिले जबकि बीजेपी को 1,05,565 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय अन्य 4 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले.

22वें राउंड से पलटने लगा पासा

चरकीपहाड़ी स्थित मतगणना केंद्र में 24 राउंड की गिनती हुई. इसमें 13 राउंड में बीजेपी, झामुमो से आगे रही. वहीं, 11 राउंड में जो वोट मिले, उसमें जेएमएम की जीत हुई. 21वें राउंड में बीजेपी ने जेएमएम से 3115 वोटों से बढ़त बना रखा था, लेकिन 22वें राउंड के बाद से पासा पलटना शुरू हो गया. मतगणना में कई दौर ऐसे आये जब वोटों में उतार- चढ़ाव दिखा. 21वें राउंड में बीजेपी 3115 वोट से आगे थी. लेकिन, 22वें राउंड से जेएमएम बढ़त बनायी. 22वें राउंड में 2314, 23वें राउंड में 4684 और अंतिम 24वें राउंड में 5292 वोटों से अागे हुई और इस तरह बीजेपी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी को 74 पोस्टल बैलेट मिले

मधुपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पोस्टल बैलेट के जरिये 74 वोट मिले, जबकि विजयी प्रत्याशी मंत्री हफीजुल को मात्र 29 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार ठाकुर को 3, उत्तम कुमार यादव को 4, किशन कुमार बथवाल को एक और राजेंद्र कुमार को एक भी वोट नहीं मिला. वहीं, नोटा में दो पोस्टल वोट पड़े. इसके अलावा 31 वोट पोस्टल के रिजेक्ट हो गये.

Also Read: Madhupur Byelection Result 2021 : झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन जीते, बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 वोट से हराया, तीसरे स्थान पर रहा नोटा
नोटा रहा तीसरे नंबर पर

विधानसभा उपचुनाव में तीसरे नंबर नोटा रहा. जेएमएम और बीजेपी के बाद बाकी के सभी चारों निर्दलीय प्रत्याशी को नोटा से कम वोट मिला. 5121 वोट नोटा को मिला. मधुपुर के 5121 वोटरों ने किसी भी प्रत्याशी पर विश्वास नहीं जताया.

चुनाव परिणाम

1. हफीजुल हसन:- 1302 (जेएमएम) : विजयी
कुल प्राप्त मत:- 1,10,783

जीत का अंतर : 5292 वोट

2. गंगा नारायण सिंह:- 694 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 1,05,491

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 32 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3921

4.उत्तम कुमार यादव:- 7 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1999

5. किशन कुमार बथवाल:- 7 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1032

6. राजेंद्र कुमार:- 24 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2409

7. कुल नोटा:- 5121

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version