जयंती पर याद किये गये लोकनायक जयप्रकाश नारायण

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं मनी जयंती

By BALRAM | October 11, 2025 8:12 PM

मधुपुर. शहर के थाना मोड़ स्थित जेपी चौक पर शनिवार को 1974 के आंदोलन के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जेपी के प्रमुख सेनानियों ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जेपी आंदोलनकारी अरविंद कुमार, घनश्याम, व्यास भोक्ता, बाबूलाल ने कहा कि अपने विचारों, संघर्ष और नेतृत्व से भारतीय लोकतंत्र को नयी दिशा देने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण आज ज्यादा प्रासंगिक हैं वो जन-जन में अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वाले थे. भारत की अंतरात्मा की सबसे निर्भीक आवाज में से एक, महान स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनको नमन करते हैं. जेपी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान करते है. मौके पर अबू तालिब अंसारी, कुंदन भगत, विद्रोह मित्रा, सीमांत, मिन्हाज राही, शमसेर, लुकमान अंसारी, महानंद, विजय नारायण भगत, पवन, ताहा सैफुद्दीन, अबरार तबिंदा, जावेद, बल्लू भाई, सुभाष, धर्मेंद्र, अनूप, विनोद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है