पांच सूत्री मांगों को जेएसएलपीएस कर्मी रहे हड़ताल पर

मधुपुर ब्लॉक में जेएसएलपीएस कार्यालय में आजीविका कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

By BALRAM | September 19, 2025 8:09 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के तत्वावधान में राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नवीन चौधरी के आह्वान पर जेएसएलपीएस कर्मियों अपनी लंबित पांच सूत्री मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर रहे. इस अवसर पर राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव मो. ताहिर ने कहा कि सरकार व विभाग द्वारा पूर्ति नहीं किये जाने और मांग पत्र को अनसुनी करने के कारण 18 व 19 सितंबर को कलम बंद आंशिक हड़ताल की है. उनलोगों की कलम बंद हड़ताल के बावजूद भी मांग पूरी नहीं की जाती है तो 24 सितंबर को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही 25 सितंबर को जिला कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बावजूद भी सरकार उनलोगों की मांगों को अनसुना करती है तो राज्य कार्यालय में भी धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि दुर्गा पूजा के बाद पूरे राज्य के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी रघुनंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है