ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का दिया भरोसा
पदयात्रा सह ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्साएं
मधुपुर. प्रखंड की घघरजोरी पंचायत के विभिन्न गांवों में रविवार को राजीव गांधी पंचायती राज्य संगठन द्वारा पदयात्रा सह ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में पूरे राज्य में पंचायत यात्रा की जा रही है. यात्रा का उद्देश्य लोगों से संपर्क कर समस्याओं को जानना है. ग्रामीणों की क्या मांग है, गांव में जो सुविधा होती है, मिल रही है या नहीं इसकी भी जानकारी लिया जा रहा है. समस्याओं की समाधान के लिए सरकार और उच्च अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि नहीं यदि कर रहे है तो उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है या नहीं इन सभी की जानकारी ली जा रही है. मौके पर सत्यम सिंह, अंजनी रंजन, विवेक विशाल, जब्बार मिया, मोदसिर खान, नवाज शरीफ खान, मुमताज खान, अमजद खान, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश रजक, इनाम खान, अरशद आलम, एनुल हक, महफूज अंसारी, शबाना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
