लायंस क्लब जल्द लगायेगा नेत्र जांच शिविर

लायंस क्लब के सदस्यों की हुई बैठक

By BALRAM | November 3, 2025 8:31 PM

मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित एक होटल सभागार में सोमवार को लायंस क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक सेवा और सहयोग पहुंचाना है. कहा कि क्लब का उद्देश्य स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े. मधुपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से वॉटर चिलर मशीनें स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया, ताकि आमजन को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके. आगामी महीनों में नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पौधरोपण अभियान और जागरुकता रैली आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. वरिष्ठ सदस्य सुरेश मिश्रा ने कहा कि लायंस क्लब समाज में मानवीय सेवा का प्रतीक है. मौके पर सचिव विजय आनंद लच्क्षीरामका, उपाध्यक्ष सुमंत गुटगुटिया, सर्विस चेयरपर्सन महेश बथवाल, बिनोद लच्क्षीरामका, सुवेंदु दा, रजनी पाठक, नीलम डालमिया, अंचल मोदी, मनोज डालमिया, विशाल चौरसिया, भोला पटेल, श्याम टीबरेवाल, दीपक जायसवाल, अटल चौरसिया, महेंद्र घोष, राधिका टिबड़ेवाल, रूपेश मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है