Deoghar news : मासिक धर्म के दौरान संक्रमण और बीमारियों से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी

अंची देवी सर्राफ प्लस-टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को लायंस क्लब की ओर से स्वस्थ सखी अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में डॉ खुशबू कुमारी ने इस विषय पर अहम जानकारी दी.

By BALRAM | September 11, 2025 9:21 PM

मधुपुर . स्थानीय अंची देवी सर्राफ प्लस-टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को लायंस क्लब व काया बुटिक के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ सखी अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर महिला चिकित्सक डॉ. खुशबू कुमारी ने छात्राओं व महिलाओं को मासिक स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मासिक धर्म स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसके दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य का ध्यान रखना हर लड़की व महिला के लिए बेहद आवश्यक है. जागरुकता से ही संक्रमण और बीमारियों से बचाव संभव है, साथ ही छात्राओं को स्वच्छता पैड भी निःशुल्क वितरित किया गया. क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है. इस तरह के शिविरों से महिलाओं व छात्राओं को न केवल जागरूक किया जा सकता है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर किया जा सकता है. क्लब की महिला सशक्तिकरण चेयरपर्सन आंचल मोदी ने कहा कि महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता समाज की प्रगति की कुंजी है. मौके पर रजनी पाठक, नीलम डालमिया, राधिका टिबड़ेवाल, सुलेखा मिश्रा, शांता तिवारी, विजय आनंद लछिरामका, रामानुज मिश्रा, बिनोद लछिरामका, श्याम टिबड़ेवाल, संजीत झा, डॉ देवानंद तिवारी, प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार, राम अचल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है