कार्यपालक दंडाधिकारी ने प्रस्तावित पुस्तकालय के लिए किया स्थल चयन
मारगोमुंडा, जगदीशपुर व करौं में बना है पुस्तकालय
मारगोमुंडा. मधुपुर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडे ने बुधवार को मारगोमुंडा व जगदीशपुर में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रस्तावित पुस्तकालयों के लिए स्थल चयन किया. क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को मजबूत करने के उद्देश्य से मंत्री हफीजुल हसन द्वारा मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच लाइब्रेरी स्थापित करने का वादा किया गया था, जिसे अब धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दिया गया है. बताया जाता है कि भेड़वा नावाडीह स्थित आंबेडकर पुस्तकालय पहले ही शुरू हो चुका है. वहीं पाथरोल, मारगोमुंडा, जगदीशपुर और करौं में पुस्तकालयों को जल्द ही सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्थानीय छात्रों एवं युवाओं को समर्पित कर दिया जायेगा. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इन पुस्तकालयों के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण और संसाधन उपलब्ध होंगे, जिसे यहां के छात्र लाभान्वित होंगे. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मो. शमीम, कुंदन भगत, मुस्तकीम मियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
