लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का हुआ वितरण

मधुपुर में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

By BALRAM | September 14, 2025 9:27 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसीजेएम पूजा ने शिविर के माध्यम से एससी-एसटी एक्ट, महिला अत्याचार, बाल श्रम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पॉक्सो एक्ट व सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों समेत अन्य तरह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक विधिक सेवा पहुंचाना है. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के द्वारा दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धी योजना के तहत किशोरियों को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा धोती-साड़ी का वितरित किया गया. मनरेगा के तहत लाभुकों के बीच जॉब कार्ड वितरित किया गया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया. पीएम आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. वहीं, पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र व ऑनलाइन प्रमाण पत्र पेंशनधारियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. वहीं, ग्राम विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 33 लाख का चेक दिया गया. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, सीओ यामुन रवि दास, सीडीपीओ नीतू कुमारी, डाॅ इकबाल खान, डाॅ हरेरामजी दिनकर, सुभाष कुमार, अभिजीत कुमार, सन्नी गुप्ता, विशाल कुमार शरण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है