घर में चोरी करने का किया प्रयास, स्थल से बाइक व गोली बरामद
मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव के मोजियाटांड़ टोला की घटना
मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव के मोजियाटांड़ टोला निवासी संतोष कुमार यादव के घर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इसको लेकर गृह स्वामी संतोष ने मारगोमुंडा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में चोरी करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में संतोष ने पुलिस को बताया कि वे दवा लेने के लिए मधुपुर गया था. इस दौरान रात के करीब 9:30 बजे घर लौटा तो घर का मेन गेट खुला हुआ देखा. अंदर प्रवेश करने के बाद उसने अपनी पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए कहा. दरवाजा खोलने के बाद चहारदीवारी की गेट का ताला बंद करने के लिए पत्नी को कहा. ताला बंद कर पत्नी वापस घर की ओर आ रही थी. इसी बीच पत्नी ने घर की दीवार के पास तीन अज्ञात चोर को देखा तो उसने आवाज देकर उन्हें बुलाया. इतने में तीनों चोर घर के मेन गेट से अंदर घुसकर उसे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. एक अज्ञात चोर के पास पिस्तौल था. जहां पिस्तौल निकाल कर गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं चली. इसके बाद हो-हल्ला किया. हल्ला सुनकर गांव के लोग मेरे घर की ओर आने लगे. यह देख तीनों चोर भागने लगा और जिस बाइक से तीनों चोर आया था. वह बाइक चालू नहीं हुआ, जिसके बाद चोर बाइक को छोड़कर खेत की पगडंडी के रास्ते भाग निकला. घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी शशि कपूर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल पर चोरों द्वारा छोड़ी गयी बाइक और एक जिंदा गोली बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
