सरकार आउटसोर्सिंग के नाम पर कोयला खदानों का कर रही है निजीकरण : पशुपति कोल

एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित आंबेडकर चौक में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से सामूहिक रूप से मजदूर दिवस मनाया

By SANJAY KUMAR RANA | May 2, 2025 10:49 PM

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित आंबेडकर चौक में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से सामूहिक रूप से मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मजदूर नेता पशुपति कोल, राजेश राय, योगेश राय, श्याम सुंदर तिवारी, छाया कोल, रामदेव सिंह, बीरेंद्र मंडल आदि ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान विधायक उदय सिंह ने कहा कि मजदूरों की सभी समस्याएं दूर करेंगे. वहीं, पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि कहा कि अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने अपने अधिकारों को लेकर एक साथ आंदोलन किया था. यह मजदूरों का पहला आंदोलन था. उधर, मजदूर नेता पशुपति कोल, योगेश राय, राजेश राय, छाया कोल ने कहा कि हम सभी मजदूरों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते हैं. खदानों में मजदूरों की संख्या घट रही है. सरकार बहाली नहीं कर रही है. खदानों का निजीकरण किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी मजदूरों को कम वेतन दे रही है. कहा कि खदानों को बचाने के लिए 20 मई को हड़ताल का आह्वान किया गया है. वहीं, संचालन युधिष्ठिर सिंह यादव ने किया. मौके पर बलदेव महतो, गोलक बिहारी यादव, राम मोहन चौधरी, भूदेव चंद्र महतो, होपना मरांडी, युगल राय, सचिन राय, लक्ष्मण दास, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय बगल स्थित शहीद श्याम सुंदर सिंह की प्रतिमा भी पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता समेत अन्य मजदूर नेताओं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. हेडलाइस : चितरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने मनाया मजदूर दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है