करमा पर दिखी झारखंड की संस्कृति की झलक

भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा धूमधाम से मनाया

By BALRAM | September 3, 2025 8:34 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मारगोमुंडा, लहरजोरी, करंजो, नावाडीह, परसिया, फागो, पंदनियां महजोरी, खमरबाद, नोनियाद, सुग्गा पहाड़ी, बिरसिंहडीह, अर्जुनका आदि गांवों बुधवार को भाई-बहन के प्रेम और सद्भाव का पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ देर रात तक मनाया गया. बताया जाता है कि यह पर्व तीन दिनों तक चलता है, जिसमें पहले दिन महिलाएं व कुंवारी युवतियां संयत करती है. दूसरे दिन निर्जला उपवास किया जाता है. इसके साथ मुख्य पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान शाम को आंगन में करम पौधे की डाली गाड़कर फल, फूल आदि से पूजा की जाती है. महिलाएं करम डाली के चारों ओर घूम-घूम कर गीत गाती हैं. भाई खीरा लेकर बहनों से सवाल करते है कि करमा पर्व किसके लिए करती हो तो बहनें जवाब देती हैं भाइयों के मंगलकामना के लिए. बाद में भाई खीरे से मारता है, जिसके बाद महिलाएं व युवतियां फलाहार करती है. अगले दिन सुबह में करम की डाल को तालाब, पोखरा में विसर्जित कर दिया जाता है. हाइलार्ट्स : भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा धूमधाम से मनाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है