Deoghar news : नेपाल से आया एक कांवरिया कोठिया बस स्टैंड से गायब
देवघर के जसीडीह बस स्टैंड से रहस्यमय परिस्थिति में नेपाल का एक कांवरिया गायब है, जिसके बाद उसके चाचा व साथ आये लोगों ने थाने में शिकायत दी है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया अस्थायी बस स्टैंड से रहस्यमय परिस्थिति में नेपाल का एक कांवरिया गायब हो गया. घटना के संबंध में गायब कांवरिया नेपाल के सप्तरी जिला के कोर्बसेन थाना क्षेत्र बनर झोला वार्ड नंबर पांच निवासी दिपेन साह के चाचा श्यामसुंदर साह ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है. पीड़ित कांवरिया ने बताया की वह अपने गांव से 55 व्यक्ति बस पर सवार होकर सुल्तानगंज पहुंचे थे, जहां से जल लेकर शनिवार को सभी व्यक्ति निकले थे. इसमें दिपेन साह सहित अन्य तीन कांवरिया बस में सवार होकर कोठिया बस स्टैंड आये थे. जबकि अन्य कांवरिया पैदल पहुंचे थे. दिपेन साह सहित तीन व्यक्ति वाहन खड़ा करके बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने गये थे, जहां शनिवार को ही जलार्पण करने के बाद पहले ही कोठिया पहुंच गया था और वह पार्किंग में ठहरा हुआ था. रविवार को जलार्पण करने के बाद पीड़ित भाई सहित अन्य व्यक्ति स्टैंड पहुंचे तो दिपेन को गायब पाया. काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो सभी व्यक्ति ने मिलकर बस स्टैंड के आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सका. जबकि उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन नही उठाया. वही देवघर सहित अन्य कांवरिया रूट में भी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पीड़ित थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं. जानकारी हो कि कुछ दिन पहले ही कोठिया बस स्टैंड से एक व बाघमारा बस स्टैंड से एक कांवरिया गायब हो गया है, जिसके संबंध में भी अबतक किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
