गणेश व कार्तिक मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
मारगोमुंडा प्रखंड के भंडारो गांव में सोमवार को शिव मंदिर प्रांगण में गणेश व कार्तिक मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 121 कुंआरी कन्या द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के भंडारो गांव में सोमवार को शिव मंदिर प्रांगण में गणेश व कार्तिक मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 121 कुंआरी कन्या द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए चरघरा स्थित बगडोरो नदी घाट पहुंची, जहां पुरोहितों द्वारा विधि-विधान पूर्वक कलश में जल भराया गया. शोभा यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची. जहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित कराया. इसके साथ ही मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लेकर पूजन हवन किया शुरू हो गया. प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सफल बनाने को लेकर तीन दिवसीय श्री मद्भागवत सरस कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें 25 फरवरी को कथा प्रवचन कर्ता सिया तानिया. 26 फरवरी को भक्ति जागरण पल्लवी झा द्वारा भक्ति जागरण सोनी श्रीवास्तव व पूनम यादव के द्वारा किया जायेगा. साथ ही रात्रि में शिव विवाह संपन्न कराया जायेगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर शत्रुघ्न मंडल, हीरालाल मंडल, विकास मंडल, गंगाधर मंडल, गिरधारी मंडल, परमेश्वर मंडल समेत भक्त जन आदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
