जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

मधुपुर में झामुमो ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

By BALRAM | December 30, 2025 7:09 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को झामुमो विधायक के प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता गंगा दास ने की. बैठक में विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया. साथ ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान आवास योजना, पेंशन, जमीन संबंधित समेत अंचल व प्रखंड कार्यालय से संबंधित समस्याओं को ग्रामीणों ने अवगत कराया. संबंधित अधिकारियों को इनका त्वरित समाधान करने का आग्रह किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकीर अंसारी, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आबुतालिब अंसारी, मुखिया अधीर चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है