Deoghar News : इस्कॉन में धूमधाम से मनाया जा रहा झूलनोत्सव

डाबरग्राम स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से झूलनोत्सव मनाया जा रहा है. शुक्रवार को इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास ने भक्तों को कथा सुनायी.

By NISHIDH MALVIYA | August 8, 2025 7:37 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : डाबरग्राम स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से झूलनोत्सव मनाया जा रहा है. शुक्रवार को इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास ने भक्तों को कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि झूलन यात्रा को झूलन पूर्णिमा भी कहा जाता है, जो भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम का उत्सव है. यह त्योहार सावन माह में मनाया जाता है. पूर्णिमा के दिन राधा और कृष्ण को झूला झूलाने का महत्व भगवान के साथ अपने प्रेम संबंध को गहरा करना और भक्ति का आनंद पाना है. यह त्योहार भगवान कृष्ण और राधा के शाश्वत प्रेम को दर्शाता है और भक्तों से भगवान के साथ आध्यात्मिक बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता हैं. भक्त झूला झूलते हुए भजन गाते हैं और भगवान की लीलाओं का स्मरण करते हुए आनंदित होते हैं. झूलन यात्रा भक्त को आध्यात्मिक आनंद और शांति प्रदान करता है. साथ ही कहा कि आगामी 16 व 17 अगस्त को इस्कॉन मंदिर परिसर में धूमधाम से जन्माष्टमी व नंदोत्सव महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है