Jharkhand Weather Update News: खराब मौसम के कारण Deoghar Airport पर लैंड नहीं कर पायी दिल्ली की Flight

खराब मौसम के कारण देवघर एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट को लैंडिंग करने की अनुमति नहीं मिली. काफी प्रयास के बाद भी जब अनुमति नहीं मिली, तो विमान वापस दिल्ली चली गयी और यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

By Samir Ranjan | September 13, 2022 4:15 PM

Jharkhand Weather Update News: खराब मौसम के कारण दिल्ली की फ्लाइट (Delhi Flight) एक बार फिर देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर लैंड नहीं कर पायी. 180 यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) दिल्ली से निर्धारित समय पर टेकऑफ करने के बाद करीब 2:40 में देवीपुर के आसपास तक पहुंच गयी. विजिबिलिटी काफी कम रहने के कारण एटीसी ने लैंडिंग का क्लीयरेंस नहीं दिया. हवा में चार राउंड लगाने चक्कर लगाने के बाद देवीपुर के आसपास ही फ्लाइट वापस दिल्ली चल गयी व यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

फ्लाइट लैंड नहीं होने से देवघर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे बारिश काफी तेज हो गयी थी, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गया. एटीसी से अनुमति नहीं मिलने के कारण फ्लाइट दिल्ली लौट गयी. देवघर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को विमान कंपनी नियम के अनुसार सुविधा मुहैया करायी है. जल्द ही देवघर एयरपोर्ट में इलएस लगाने की प्रक्रिया को पूरी कर ली जायेगी. विभागीय प्रक्रिया तेजी से की पूरी जा रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: मौसम खराब होने के कारण दिल्ली-रांची विस्तारा फ्लाइट कोलकाता डाइवर्ट

देवघर एयरपोर्ट में आइएलएस जल्द लगाया जाये : चेंबर

देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट में सारी तकनीकी सुविधा को जल्द बहाल करनी चाहिए. देवघर एयरपोर्ट में प्रत्येक सप्ताह 3-4 फ्लाइट कैंसिल हो रही है. बार-बार फ्लाइट कैंसिल होने से राष्ट्रीय स्तर पर देवघर का नाम धूमिल हो रहा है. पहले भी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद इलाहाबाद से वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड करा देना कोई छोटी घटना नहीं है. इसलिए एयरपोर्ट में सारी तैयारी पूरी होनी चाहिए. चेंबर के अध्यक्ष रवि केसरी समेत सचिव विजय कौशिक, उपाध्यक्ष अशोक सराफ, उपाध्यक्ष शिव सराफ, कोषाध्यक्ष पंकज मोदी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम देवघर एयरपोर्ट पर लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version