Jharkhand News : बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे उपायुक्त, बसंत पंचमी में देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर दिया ये निर्देश

Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : बसंत पंचमी के आगमन के पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री आज रविवार सुबह-सुबह बाबा मंदिर पहुंचे और विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि वे जलार्पण की गति को बढ़ायें, ताकि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 5:05 PM

Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : बसंत पंचमी के आगमन के पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री आज रविवार सुबह-सुबह बाबा मंदिर पहुंचे और विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि वे जलार्पण की गति को बढ़ायें, ताकि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.

उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालु दर्जनों टोलियों में बाबा दरबार पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आज होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाये व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए.


Also Read: Jharkhand News : देवघर एयरपोर्ट पर उतरते ही दिखेगी बाबा बैद्यनाथ की छवि, कब से शुरू हो रही हवाई सेवा, पढ़िए क्या है तैयारी

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री मंदिर कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से लगातार सीसीटीवी कैमरे से व्यवस्थाओं की निगरानी करते दिखे. इसके साथ ही उपायुक्त ने शीघ्र दर्शनम काउंटर, क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version