Deoghar News : छप्पर व फॉल्स सिलिंग काटकर घुसा चोर, ज्वेलरी दुकान से आभूषण व डीवीआर ले उड़ा
नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन स्थित एक विवाह भवन के बगल के आभूषण दुकान श्री हरि ज्वेलर्स दुकान से चोरों ने हजारों के जेवरात, डीवीआर आदि की चोरी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन स्थित एक विवाह भवन के बगल के आभूषण दुकान श्री हरि ज्वेलर्स दुकान से चोरों ने हजारों के जेवरात, डीवीआर आदि की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह में हुई, जब दुकानदार राजीव कुमार अपनी दुकान खोलने पहुंचा. घटना की शिकायत दुकानदार ने नगर थाने को दी. इसके बाद नगर थाने से एसआइ यासीन अंसारी ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को चोर उक्त आभूषण दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर व फॉल्स सिलिंग क्षतिग्रस्त कर अंदर प्रवेश किया. दुकान में लगे दो सीसीटीवी तोड़कर चोरों ने दुकान के बगल गली में फेंक दिया. वहां से चार चांदी की मछली, दो कटोरी, एक ग्लास, एक बड़ा व एक छोटा प्लेट 20 हजार रुपये केजेवरात, पांच किलो का एक गैस सिलिंडर व सीसीटीवी का डीवीआर चोरी कर फरार हो गया. चोरी हुई सारे सामान की कीमत करीब 55000 रुपये से अधिक आंकी गयी है. घटना को लेकर आभूषण दुकानदार राजीव ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.हाइलाइट्स
-नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन की घटना-दो सीसीटीवी तोड़कर फेंक दिया था बगल की गली में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
