जटायू करेगी शहर की साफ-सफाई

जटायू मशीन सड़क किनारे पड़े सूखे कचरे की करेगी सफाई

By BALRAM | November 10, 2025 8:23 PM

मधुपुर. शहर की साफ-सफाई के लिए नगर परिषद ने दो जटायू मशीन मंगायी गयी है. इससे सड़कों की साफ-सफाई होगी. मशीन सड़कों से सूखा कचरा साफ करने का काम करेगी. ये मशीन वैक्यूम क्लीनर जैसा काम करती है. बताया जाता है कि दोनों मशीन को करीब सवा करोड़ की लागत से मंगाया गया है. इसके अलावा नगर परिषद को करीब 20 लाख रुपये की लागत से दो छोटे-छोटे सफाई वाहन भी मिला है. उक्त दोनों वाहन कचरा प्रबंधन के तहत मिले छोटे वाहनों के अतिरिक्त है. बताया जाता है कि जटायू मशीन सड़क किनारे पड़े सूखे कचरे को साफ करने का काम करेगी. जिस तरह से घर में वैक्यूम क्लीनर काम करता है उसी प्रकार से ये मशीन शहर में रोड पर पड़े सूखे कचरे को उठाने का काम करेगी. अब खासकर जुलूसों और रैलियों के बाद छोड़े गये पत्तलों, पानी की बोतल, कागज के टुकड़े, चिप्स के पैकेट, प्लास्टिक और दूसरे हल्के सूखे कचरे को इकट्ठा करके उनका निपटारा करती है. ये इन्हें अंदर भर लेती है और जब मशीन कूड़े से पूरी फुल हो जाती है तो बिलकुल वैक्यूम क्लीनर की ही तरह इसे खाली कर दिया जाता है. इस तरह ये दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाती है. अंतर ये है कि ये कूड़े का निस्तारण तय और सही जगह पर करती है. शहर को कचरा मुक्त कर और स्मार्ट बनाने के लिए यह मशीन अपनी अहम भूमिका निभायेगी. जो सड़कों पर फैला किसी भी तरह का कचरा मिनटों में साफ करेगी. शहर में जो मशीन साफ-सफाई के लिए चुनी गयी है उसकी खास बात यह है कि इसमें ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मशीन को चलाने के लिए निगम के कर्मचारियों को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जायेगा. हाइलार्ट्स : जटायू मशीन सड़क किनारे पड़े सूखे कचरे की करेगी सफाई वैक्यूम क्लीनर जैसा काम करती है जटायू मशीन गंदी हो रही सड़कों को साफ करने वाली जटायू मशीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है