जसीडीह के कोरोना पीड़ित कपड़ा व्यवसायी की पटना में मौत, वेंटिलेटर पर रखा गया था

जसीडीह के कपड़ा व्यवसायी की कोरोना से पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 8:16 AM

देवघर : जसीडीह के एक कपड़ा व्यवसायी की कोरोना से पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी है. 61 वर्षीय वृद्ध को परिजनों ने 26 अगस्त को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती किया था. जहां 27 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गयी थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता को जसीडीह घर पर कुछ दिनों से बुखार और खांसी थी.

इसके बाद अचानक खांसी बढ़ जाने के बाद उनके परिजनों ने इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. साथ ही कोरोना जांच करायी गयी. इसमें 27 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद से सांस लेने की क्षमता घट-बढ़ रही थी. साथ ही दिन ब दिन स्थिति खराब हो रही थी. बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उनकी मौत हो गयी.

उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार पटना में ही उनका दाह संस्कार कराया जायेगा. साथ ही कहा कि मां भी उनके साथ में थी. जिस कारण उनकी भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. इसे होम कोरेंटिन किया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version