श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : झूलनोत्सव पर कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार पेश करेंगे भजन कीर्तन
जसीडीह के पागलबाबा आश्रम में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. मंदिर परिसर को रंग-रोगन के साथ फूलों व आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के पागलबाबा आश्रम में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जन्माष्टमी को लेकर पूरे मंदिर परिसर को रंग-रोगन के साथ फूलों व आकर्षक बिजली के उपकरणों से सजाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर मेले का भी आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने और महोत्सव में शामिल होने की तैयारी चल रही है. इसकी जानकारी श्रीलीलानंद पागल बाबा विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी की जा रही है. वही पूजा को लेकर ट्रस्ट के सदस्य आश्रम पहुंच रहे हैं. जन्माष्टमी के दिन शनिवार को श्रीलीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव समारोह भी मनाया जायेगा, जिसमें विद्यापीठ के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं शाम से भगवान के जन्म तक कीर्तन और कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन और झूलनोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित होगा. रात 12 बजे भगवान के जन्म होने के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके बाद दूसरे दिन रविवार को नंदोत्सव व नरनारायण सेवा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विद्यापीठ में बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा. वहीं बताया गया कि यहां जन्माष्टमी का उत्सव 1967 से मनाया जा रहा है और 1967 से 108 वार्षिक अखंड हरिराम संकीर्तन जारी है. इसके साथ ही 1968 से गौशाला संचालित है. जिसमें गौ माता की सेवा की जा रही है. इस उत्सव में मंदिर परिसर में देश के कोलकाता, दिल्ली, आसाम, वृंदावन, हरियाणा सहित अन्य शहरों से बाबाजी के करीब 130 भक्तगण पहुंचेंगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
