Deoghar news : जलछाजन विकास दल व महिलाओं ने जल संरक्षण का दिया संदेश
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ व ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने किया.
मधुपुर . प्रखंड की जाभागुढ़ी पंचायत के लालपुर गांव में गुरुवार को झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जलछाजन समिति, ग्रामीणों और जलछाजन विकास दल के सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अजय कुमार दास व ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बजेंद्र हेमरोम ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जलछाजन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने रैली सह कलश यात्रा निकाल. रैली में जल संरक्षण का नारा लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही जल व पर्यावरण संरक्षण का शपथ उपस्थित लोगों को दिलाया. ग्रामीणों ने सामूहिक प्रेरणादायक जलछाजन गीत गाया. वहीं रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया. वहीं जलाभिषेक कार्यक्रम में जल स्रोतों का पूजन कर जल संरक्षण का संकल्प लिया. अमृत सरोवर के मेड पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दुहराया . मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के दिनेश प्रसाद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, जीप सदस्य सोनी सोरेन, जिला तकनीकी विशेषज्ञ संजीव कुमार, विश्वनाथ रजक, कनीय अभियंता अमित कुमार, मनरेगा बीपीओ अभिजीत कुमार, विकास कुमार, कुमार गौतम, कुमार शुभम, काजल कुमारी, प्रदीप कुमार राय, सुधीर जयसवाल, अमित कुमार, धनजंय यादव, मकबूल शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
