दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक आयोजित
मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर चौक पर दिव्यांग सशक्त संगठन के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान वक्ताओं ने दिव्यांग दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका क्या उद्देश्य है व दिव्यांगों के हक अधिकार की जानकारी दी?. कहा कि दिव्यांग के अधिकार और हक के प्रति संगठन बनाकर संघर्ष करने की जरूरत पर बल दिया. सभी संकल्प लिया कि हमलोग संगठन बनाकर अपना हक अधिकार के लिए आगे बढ़ेंगे और अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे. मौके पर रामू आनंद, सावित्री देवी, डॉ. नजमुल होदा, काशी, मो. सऊद, संतोष, उमेश पंडित, हीरा मंडल, बृज किशोर भैया, दीपक जायसवाल, बेबी गुप्ता, रोहित कुमार दास, गुड्डू दास, मुस्तफा, वीरेंद्र राय, मुर्शीद अंसारी, अजीत शर्मा, रंजीत, सुषमा कुमारी, जितेंद्र दास, धज्जू रजवार, नंदकिशोर दास, पिंकू दास, इंद्रजीत भारती, मो. राजा, अभिषेक कुमार, गंगा दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
