गोदाम की साफ-सफाई का दें विशेष ध्यान : डीएसओ

मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम का किया निरीक्षण

By BALRAM | November 10, 2025 7:39 PM

मारगोमुंडा : प्रखंड कार्यालय में अवस्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण डीएसओ प्रीति लता किस्कू ने किया. इस दौरान डीएसओ ने गोदाम में रखे अनाज को बारीकी से देखा. उन्होंने प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी जैनूल अंसारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अनाज की बोरे को गोदाम में सुसज्जित तरीके से रखे ताकि उसमें किसी तरह की खराबी नहीं आये. कहा कि गोदाम व गोदाम परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान रखें. गोदाम के आसपास झाड़ी को तुरंत हटा दें. कहा कि चूहों से बचने के लिए सफाई की पर अधिक ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अनाज समय पर वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. मौके पर रामानुजन पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है