राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के लिए कार्यशाला आयोजित

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में टीबी से बचाव दी जानकारी

By BALRAM | September 23, 2025 7:35 PM

मधुपुर. अंची देवी बालिका मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ रंजीत श्रीवास्तव ने छात्राओं को टीबी बीमारी के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को टीबी बीमारी के लक्षण पाये जाने पर शीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से परामर्श लेकर जांच करानी चाहिए. अनुमंडलीय अस्पताल में निःशुल्क पूर्ण कोर्स की दवा दी जाती है, जिसके नियमित रूप से सेवन करने पर व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हो जाते हैं. साथ ही प्रति माह खान पान के लिए मरीज को प्रति माह एक हजार प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है. मौके पर एसटीएस सपन कुमार, एसटीएलएस साकिर आलम, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, संजीव कुमार समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका, शिक्षिका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है